यूपी पुलिस की फर्जी खाकी वर्दी का जमाने को रौब दिखाने वाला फर्जी सिपाही शिवाकुमार आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसुरी)–यूपी पुलिस की फर्जी खाकी वर्दी का जमाने को रौब दिखाने वाला फर्जी सिपाही शिवाकुमार आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस ने आरोपी युवक की घेराबंदी करके पुलिस की खाकी वर्दी पहने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
बिजनौर में पकड़ा गया फ़र्ज़ी सिपाही को ज़रा गोर से देखिए वर्दी पहनने के बाद भी शायद आप भी यही समझेंगे की यूपी पुलिस में सिपाही शिवा कुमार है।बिजनौर थाने में दारोगा के साथ चल रहा सिपाही शिवा कुमार है जो बिजनौर की पॉश कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है।पिछले काफी दिनों से शिवा कुमार घर से पुलिस की वर्दी पहनकर सुबह शाम लोगो पर वर्दी का रॉब दिखाता था कालोनी के इर्दगिर्द रहने वाले लोगो को इसकी फ़र्ज़ी वर्दी पर शक हुआ और किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी पुलिस ने तत्काल आरोपी शिवा की घेराबंदी कर उसे यूपी पुलिस की फ़र्ज़ी वर्दी पहने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी फ़र्ज़ी पुलिस वाले ने बताया कि मुझे कोई भी किराए पर मकान नही दे रहा था जिसकी वजह से मैंने बिजनौर की दुकान से फ़र्ज़ी खाकी वर्दी पहनकर लोगो पर रोब ग़ालिब करने लगा।फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी शिवा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।