September 19, 2025
Breaking

बिजनौर में आमने सामने भिड़ंत

 बिजनौर में आमने सामने भिड़ंत


बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर से नूरपुर हाईवे पर शरिफपुर के सामने हुआ बड़ा हादसा जिसमें घोड़ा बुग्गी और एंबुलेंस में हुई भिड़ंत दोनों चालक हुए गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया जिसमें घोड़ी की हुई मौके पर मौत।

आपको बता दें थाना हल्दौर के क्षेत्र बिजनौर से नूरपुर हाईवे पर स्थित शरीफ पुर के सामने एक घोड़ा बग्गी मैं परचून का सामान भरकर नसीम अहमद अम्हेडा के रहने वाले था वह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए परचून का सामान भरकर गांव-गांव बेचा करते था आज सवेरे 8:00 बजे जब वह अपनी घोड़ा बुग्गी में समान भरकर बेचने के लिए हाईवे पर निकले तो नूरपुर की ओर से आ रही एक एंबुलेंस ने मारी टक्कर जिसमें घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को जिला अस्पताल उपचार हेतु भेज दिया गया है राहगीरों ने घोड़ा बग्गी का सम्मान इकट्ठा करने में जुटे।

Bureau