March 15, 2025

मेडिकल स्टोर पर बेचीं जा रही एक्सपायरी डेट की दवाएं

 मेडिकल स्टोर पर बेचीं जा रही एक्सपायरी डेट की दवाएं

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:–मेडिकल स्टोर पर बेचीं जा रही एक्सपायरी डेट की दवाएं,

शिकायत मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल पर की छापेमारी,

मौके से 2 दवाओं के नमूने सील कर जांच के लिए भेजे,

दुकानदार का लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा गया पत्र,

लोगों की जान से खिलवाड़ कर बेच रहा था एक्सपायरी डेट की दवाएं,

बिलराम कस्बे के सतीश मेडिकल स्टोर का पूरा मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in