March 15, 2025

शराब होटलो पर हुडदंग मचाने वालो पर चला आबकारी चौकी इंचार्ज का चाबुक

 शराब होटलो पर हुडदंग मचाने वालो पर चला आबकारी चौकी इंचार्ज का चाबुक

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ़ मंसूरी)–बिजनौर में रेलवे स्टेशन के आस पास होटलों पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाई बिजनौर के रेलवे स्टेशन के पास होटलों पर आए दिन लड़ाई झगड़े को देखते हुए पुलिस ने की कार्यवाई आबकारी चौकी इंचार्ज यौगेश कुमार ने अपनी टीम के साथ रात 10 बजे के बाद होटल स्वामियों को होटल बन्द करने की दी नसीहत बता दे की बिजनौर के रेलवे-स्टेशन पर शाम ढलते ही अंगुरी के नशे मे चुर होकर लोग होटलो पर खाना खाने के लिए आते है और इसी बीच हंगामा व मारपीट भी करते है जिसे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है इसी को देखते हुए रात आबकारी चौकी इंचार्ज यौगेश कुमार अपनी टीम के साथ रेलवे-स्टेशन के आसपास खुले होटलो को बंद कराने के लिए पहुचे और होटल स्वामीयो को 10 बजे के बाद होटल ना खोलने को कहा।

Bureau