आबकारी बिभाग की टीम ने कच्ची शराब पर की छापेमारी

कासगंज- आबकारी बिभाग की टीम ने कच्ची शराब पर की छापेमारी,
टीम ने मौके से 25 लीटर कच्ची शराब की बरामद,
200 किलोग्राम लहन को मौके से बरामद कर करवाया नष्ट,
आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग किया पंजीकृत,
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सिताबी, लौहर्रा में की छापेमारी।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी कासगंज।