अधिक मोबाइल का प्रयोग आंखों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक : डॉ सुनील कुमार वर्मा

शिक्षा जीवन का अमूल्य धन : विपिन सिंह
मोबाइल के उचित प्रयोग विषय पर ऐम कॉलेज में हुआ शानदार कार्यक्रम।
सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)– मोबाइल का प्रयोग आधुनिक समाज के लिए दुधारी तलवार की तरह है यदि इसका सही प्रयोग किया गया तो मानव हित में है अन्यथा यह मानव जीवन के लिए अभिशाप साबित होगा। यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसएन पीजी कॉलेज बीएड संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर सुनील वर्मा ने क्षेत्र के ऐम डिग्री कॉलेज बाड़ी सिधौली मे बीएड, डीएलएड के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही उन्होंने आगे बताया कि मोबाइल के अधिक प्रयोग करने से आंखों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है , इस विज्ञान के उपहार का प्रयोग आवश्यकता अनुरूप करना चाहिए। कार्यक्रम के बतौर मुख्य वक्ता डीएसएन पीजी कॉलेज उन्नाव के एनसीसी आफिसर व एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर विपिन सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का अमूल्य धन है इसके माध्यम से सामाजिक मूल्यों, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्रीय मूल्यों का सृजन होता है, इसलिए आप सभी लोग महाविद्यालय के दिए गए निर्देशों के अनुसार शिक्षा ग्रहण करें और अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सौरभ दुबे ने कहा कि आज के समय में इस अंचल में जिस तरीके यह महाविद्यालय शैक्षिक वातावरण से सुसज्जित है इससे लग रहा है यहां पढ़ाई-लिखाई का बहुत अच्छा माहौल है इसलिए छात्र-छात्राओं हम आपसे आशा करते हैं, कि आप लोग अपना लक्ष्य निर्धारित करिए उसके अनुसार मन लगाकर के अध्ययन करें । जिससे आपके माता पिता और गुरुजनों का मस्तक ऊंचा होकर मान सम्मान भी बढ़े सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज सेक्रेटरी एडवोकेट एमएस फरीदी ने कहा आप सभी अतिथियों का महाविद्यालय में हृदय से अभिनंदन व आभार है । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के द्वारा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर कॉलेज डायरेक्टर तारिक सिद्दीकी , प्रवक्ता चंद्रशेखर , संतोष कुमार ,कमलेश कुमार, मोहम्मद अंसार , शहनूर जेब़ा, प्रतिभा अग्निहोत्री , सपना डे, सौम्या यादव, शुभांगी शुक्ला, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।