March 15, 2025

घर में लगी भीषण आग में सब कुछ हुआ जलकर राख

 घर में लगी भीषण आग में सब कुछ हुआ जलकर राख


बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)–दरअसल आपको बता दें कि आज सुबह बाला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री राम अवतार सिंह निवासी मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा के घर आज सुबह आग लगने के कारण घर में रखा हुआ सामान फ्रीज पंखा कूलर कपड़े आदि सामान जलकर राख हो गया आज पड़ोस के लोगों ने मकान में आग लगता देख मेन गेट का ताला तोड़कर आग पर काबू पाया आपको बता दें कि बाला देवी घरों में झाड़ू पोछा कर कर अपने घर चलाती है आज सुबह जब बाला देवी अपने काम पर गई हुई थी तो अचानक बाला देवी के घर में आग लग गई जिसकी सूचना बाला देवी को आज पड़ोस के लोगों ने दी बाला देवी ने मीडिया को बताया कि मैं अपने काम पर गई हुई थी आग कैसे लगी मुझे नहीं पता मुझे पड़ोसी ने फोन करके बताया कि मेरे घर में आग लग गई है आग लगने के कारण मेरा काफी नुकसान हुआ अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in