देश की उन्नति के लिए मोदी और योगी जी का सहयोग करे सभी: राजा कासिम

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक सम्पन्न
बाराबंकी:(आज़मी रिज़वी)–जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सफदरगंज मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की मीटिंग का आयोजन न्यू वतर्मान जिला सचिव मारूफ खान द्वारा कराया गया। मीटिंग की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत कुमार मिश्रा ने तथा संचालन मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी ने किया।मुख्य वक्ता भाजपा नेता ऊर्दू अकादमी के सदस्य राजा कासिम रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री कासिम ने मोदी और योगी जी द्वारा मुसलमानो के लिए किए गए कार्यों को गिनाते हुए यह गुजारिश की यह देश आपका है।इस देश की उन्नति के लिए मोदी और योगी जी का सहयोग करिए।
कांग्रेसी या समाजवादी के बहकावे मे आकर देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं क्योंकि हमारे नबी पाक की सुन्नत है कि मुसलमान जिस देश मे रहे उस देश से मोहब्बत करे।उस देश को आगे बढ़ाने मे राष्ट्रवादियो का सहयोग करे।राजा कासिम ने आगे कहा हमारे धर्म के ठेकेदार कभी कहते थे मुसलमानो के हक मे कांग्रेस बेहतर है,कभी समाजवादी को बेहतर कहते थे,कभी बीएसपी को बेहतर कहते थे पर मुसलमानो की पर इन सरकारो मे कभी मुसलमानों का विकास नही हुआ।इन लोगो ने सदैव मुसलमानो को वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया।
मोदी और योगी जी की हुकूमत मे मुसलमान पढ़ रहा है हर क्षेत्र मे बढ़ रहा है और यह धर्म के ठेकेदार जो महंगी महंगी गाड़ियो से चलते थे अपने बेटा बेटी को विदेशो मे पढ़ाते थे आतंक और हवाला के पैसे से।मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सारे गलत काम बंद हो गए और इनकी कमाई भी बंद हो गई।इसलिए मुसलमानो की लइल्मियत का फायदा उठाकर कांग्रेस को सत्ता मे लाने के लिए मुसलमानो के बच्चो को मरवा रहे है।
कांग्रेस और समाजवादी का इतिहास रहा है लाशो पर सत्ता हासिल करने का।श्री कासिम ने जोर देकर कहा यह आस्तीन के सांप है मुसलमानो के इन को पहचानिए।इनके बहकावे मे मत आइए।मीटिंग मे प्रमुख रूप से पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सुभाष सिंह,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन कुमार वर्मा के साथ आम जनता उपस्थित रही।