ईवान की एक्स रे मशीन और पैथोलॉजी लैब सील

उत्तर प्रदेश:–ईवान हॉस्पिटल में बिना रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही पैथोलॉजी लैब और एक्स-रे मशीन को सील कर दिया गया। हॉस्पिटल में पैन्डेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी के आदेशों का उल्लंघन करने पर पीकू, आईसीयू, सीसीयू एवं एचडीयू यूनिट भी सील कर दी गई।सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल की पैंडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी के आदेशों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही थी।
एसीएमओ डॉ शरण सिंह एवं डॉ अरविंद पंवार को हॉस्पिटल का निरीक्षण करने भेजा जहां उन्हें भारी अनियमितताएं मिली। हॉस्पिटल के कुछ विभागों को सील कर नोटिस जारी किया गया है। सीएमओ ने बताया कि ईवान हॉस्पिटल में एक्सरे विभाग तथा पैथोलॉजी लैब दोनों का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनो को सील कर दिया है। हॉस्पिटल ने पैंडेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी के आदेशों का उल्लंघन किया है। इस कारण हॉस्पिटल के पीकू, आईसीयू, सीसीयू एवं एचडीयू यूनिट को भी सील कर दिया गया है। ईवान हॉस्पिटल को एक नोटिस जारी किया गया है, इस नोटिस में हॉस्पिटल को जवाब देने के लिए कहा गया है।