इटावा सदर विधायक ने अपने पथ प्रदर्शक को दी श्रद्धांजलि

कई भाजपाइयों की मौत पर जताया शोक
किशनी/मैनपुरी(दिलनवाज)–इटावा सदर की विधायक सरिता भदौरिया ने अपने सहयोगियों के साथ मैनपुरी में संघ विचारक व किशनी में कई शोक संतप्त परिवारों में जाकर अपनी संवेदनाऐं व्यक्त की।
आरएसएस के प्रति समर्पित रहे समान कालेज के पूर्व प्रवक्ता पवित्रेन्द्र कुमार त्रिपाठी के निधन की खबर सुनकर वह मैनपुरी में मुहल्ला गाड़ीवान स्थित उनके आवास पर पहुँची व परिजनों से शोक व्यक्त किया।यहाँ सरिता भदौरिया ने कहा कि उनके पिता स्व.जयदेव शास्त्री के अनन्य सहयोगी रहे स्व.त्रिपाठी जी ने ही 30 वर्ष पहले उनसे भाजपा की राजनीति करने आग्रह किया था।जिसे मैंने अन्तर्मन में आदेश मानकर अनुपालन किया आज उन्हीं का आशीर्वाद मेरे नीरस जीवन में काम आया।
किशनी के निकट ग्राम असैन्धी में समान मण्डल के भाजपा महामन्त्री बीनू चौहान के असमय काल कलवित हुये दो सगे भाइयों स्व.अरुण व संजीव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। किशनी नगर में भाजपा के लिऐ समर्पित रहे स्व.रवीन्द्र सिंह भदौरिया के घर जाकर उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किये।हवेली मोहल्ले में ही ट्रांसपोर्टर शिवेन्द्र सिंह चौहान की माता के निधन की सूचना पर वहाँ भी पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।उनके साथ इटावा से अशोक सिंह चौहान,विकास भदौरिया,रामशरण गुप्ता,चन्दन पोरवाल सहित कई भाजपाई भी थे।