एटा की अलीगंज पुलिस ने 50,000 हजार का इनामिया बदमाश किया गिरफ्तार

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–एटा की अलीगंज पुलिस ने 50,000 हजार का इनामिया बदमाश किया गिरफ्तार,शातिर बदमाश बबलू उर्फ जुम्मन उर्फ बोना के कब्जे से एक अवैध तमंचा 3 कारतूस किये बरामद,ये शातिर बदमाश लम्बे समय से मैनपुरी के विछवाँ से डकैती की योजना बनाने की घटना में वांछित चल रहा था,शातिर बदमाश के विरूद्ध विभिन्न जनपदो में दो दर्जन से ज्यादा मामले है पंजीकृत,थाना अलीगंज क्षेत्र का मामला।