एटा के थाना जसरथपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा के थाना जसरथपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचा सहित 4 कारतूस किये बरामद,पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर अलीगंज कुरावली मार्ग पर महाराजपुर मोड के पास से किया गिरफ्तार,एटा के थाना जसरथपुर, अलीगंज कुरावली मार्ग के महाराजपुर मोड का मामला।