August 9, 2025

एटा के थाना जसरथपुर पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

 एटा के थाना जसरथपुर पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा के थाना जसरथपुर पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार,इनके कब्जे से चोरी के 2 बजाज टेम्पो व 2 ई-रिक्शा की बैटरी व 3 चोरी की मोटरसाइकिलें की बरामद,एटा एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर जिले में चोर उचक्को के विरूद्ध चलाया जा रहा है धर पकड़ अभियान,थाना जसरथपुर क्षेत्र के नगला मोहन चौराहे का मामला।

Bureau