एटा पुलिस, प्रशासन का अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–एटा पुलिस, प्रशासन का अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर,अतिक्रमण के दौरान तीन थानों का फोर्स,CO विक्रांत द्ववेदी और तहसीलदार की कार्रवाई से व्यापारियों में मचा हड़कंप, कस्बे के बाजार की 200 से 300 दुकानदारों के खिलाफ चला अतिक्रमण अभियान,एटा थाना क्षेत्र के कस्बा सराय अगस्त में चला प्रशासन का बुल्डोजर।