एटा कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…पुलिस ने PET परीक्षा में फर्जी तरीके से पेपर देने वाला सॉल्वर गैंग का एक सक्रिय सदस्य किया गिरफ्तार

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा कोतवाली नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…पुलिस ने PET परीक्षा में फर्जी तरीके से पेपर देने वाला सॉल्वर गैंग का एक सक्रिय सदस्य किया गिरफ्तार,
आरोपी सॉल्वर से आधार कार्ड, पैन कार्ड,प्रश्न पुस्तिका और फर्जी प्रवेश पत्र किया बरामद,
सर्वोदय इन्टर कालेज सहावर रोड एटा से PET परीक्षा की द्वितीय पाली में फर्जी प्रवेशपत्र बनाकर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था फर्जी तरीके से परीक्षा,
एसएचओ कोतवाली नगर डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जाँच में जुटी,
पुलिस को बड़े सॉल्वर गैंग के सरगनाओं से संमन्ध होने की आशंका,
सॉल्वर अशोक कुमार पुत्र हमीराराम निवासी सैयद का तला थाना विजराड जिला वाडमेर राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है,
आरोपी सॉल्वर ने फर्जी प्रवेशपत्र बनाकर दूसरे छात्र के स्थान पर दे रहा था फर्जी तरीके से PET परीक्षा,
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सर्वोदय इन्टर कालेज सहावर रोड का मामला।