August 8, 2025

एटा के लाल मचा रहे है दुनिया में धमाल, 2022 में इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स के साथ एक शॉर्ट मूवी बनाई, इस फिल्म ने 3 अवार्ड जीते हैं

 एटा के लाल मचा रहे है दुनिया में धमाल, 2022 में इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स के साथ एक शॉर्ट मूवी बनाई, इस फिल्म ने 3 अवार्ड जीते हैं

एटा /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–

एटा के लाल मचा रहे है दुनिया में धमाल, 2022 में इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स के साथ एक शॉर्ट मूवी बनाई, इस फिल्म ने 3 अवार्ड जीते हैं,

बेहद कम बजट 50 हजार से भी कम में ये फिल्म बनाई गई है जिसका नाम है “ए डॉक्टर इन छंदपुर” फिल्म,

इस फिल्म ने नेक्सजेन इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में 367 फिल्मों में से चयनित होकर 3 अवॉर्ड जीते हैं, पहला फाइनलिस्ट, दूसरा बेस्ट डायरेक्टर और तीसरा बेस्ट एक्टर का,

इस फिल्म का चयन विदेशों में होने वाले फेस्टिवल में हो चुका है, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको और अन्य देश में भी,

जल्द ही ये शॉर्ट फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी,

फ्री सोल्स ओरिजिनल जो खुद अपने ही गाने बनाते हैं, उन्होंने 2022 में इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स के साथ बनाई शॉर्ट मूवी,जिसकी चर्चा जोरों पर,

इसके निर्देशक है अक्षांश सिंह, निर्माता श्रेय और लाइन निर्माता है आयुष मिश्रा जो एटा जनपद के रहने वाले है,

इस फिल्म के सभी कलाकार एटा से ही है, आयुष मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, अशोक मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह और नीरज गुप्ता ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोहा मनवाया है,

ये पूरी फिल्म एटा में ही शूट हुई है और एटा के ही फ्री सोल्स स्टूडियो ने इसको लाइन प्रोड्यूस भी किया है।

आयुष मिश्रा, मुख्य एक्टर।
आयुष मिश्रा, मुख्य एक्टर।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in