March 15, 2025

एटा- शहर क़े GT रोड पर डॉ. रामविलास शर्मा क़े क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य, जाँच शिविऱ का किया गया आयोजन

 एटा- शहर क़े GT रोड पर डॉ. रामविलास शर्मा क़े क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य, जाँच शिविऱ का किया गया आयोजन

एटा/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)–एटा- शहर क़े GT रोड पर डॉ. रामविलास शर्मा क़े क्लिनिक पर निशुल्क स्वास्थ्य, जाँच शिविऱ का किया गया आयोजन,

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी किया गया निशुल्क स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर का आयोजन,

शिविर का उद्घाटन CMO उमेश कुमार त्रिपाठी ने किया,

मुख्य अथिति ADM प्रशासन आलोक कुमार रहे,

डॉ. राम विलास शर्मा जी की पूज्यनीय माताजी स्व श्रीमती किरन देवी शर्मा की 34 वी पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य,जॉच शिविर,

सुबह 11 बजे से 3 बजे तक किया गया निशुल्क स्वास्थ्य और जाँच शिविर का आयोजन,

स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,जोड़ों के दर्द के लिए यूरिक एसिड, हड्डियों की जांच समेत अन्य जाँच भी की गई,

शिविर में पहुचे करीव 237 लोगो कों दवाई वितरण की गई,

चिकित्सा शिविर में फिजिशियन डॉ आर बी शर्मा,डॉ SS तोमर,डॉ सुरेंद्र मोहन सारस्वत, डॉ मनोज भारद्वाज, डॉ विशाल गुप्ता, डॉ बी एस वर्मा शिविर में रहे मौजूद,

दांत और जवड़ा के रोगों के लिए डॉ हिमांशू उपाध्याय एम डी एस और डॉ मयंक शर्मा एम डी एस, डॉ शालिनी मिश्रा, एम डी एस, डॉ मयंक कुलश्रेष्ठ यूरोलॉजिस्ट, डॉ अनुमिता सिन्हा लैप्रोस्कोपिक सर्जन भी रहे मौजूद,

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ललित गुप्ता,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी गुप्ता भी रही मौजूद,

फिजियोथेरेपिस्ट डॉ ओमेंद्र कुशवाहा भी रहें मौजूद,

शिविर में समय से आकर लोग लाभान्वित हुए-डॉ राम विलास शर्मा

जाँच शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होटल माया पैलेस के सामने,नीलम मार्केट जी टी रोड एटा पर किया गया

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in