August 9, 2025

विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण जनजागरूकता रैली निकल पर्यावरण के प्रति जागरूक किया

 विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण जनजागरूकता रैली निकल पर्यावरण के प्रति जागरूक किया

वृक्षारोपण जन आंदोलन कायर्क्रम में सभी की भागीदारी ज़रूरी है:– जिलाधिकारी

वृक्षारोपण जन आंदोलन कायर्क्रम में जनपद का प्रत्येक नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे:- जिलाधिकारी

मैनपुरी:(दिलनवाज)- ’’पयार्वरण को बचाना है, वृक्ष अवश्य लगाना है’’, का उद्घोष करते स्कूली बच्चों की वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान-2022 मे प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, शासन द्वारा वृक्षारोपण हेतु नामित नोडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि पयार्वरण के बढ़ते असंतुलन को रोकने के लिए धरा का अधिकांश हिस्सा हरा-भरा हो इसके लिए सभी लोग वृक्षारोपण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और कम से कम 01-01 पौधा रोपित कर 03 वषर् तक उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी आक्सीजन के प्रमुख स्रोत है, वृक्षों की घटती संख्या के कारण पयार्वरण में ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है, जो मानव जीवन के लिए बेहद खतरनाक है, वृक्षों की कमी के कारण भूमि की ऊपरी परत की मिट्टी की उवर्रा शक्ति घट रही है, घटते वन क्षेत्र के कारण बरसात में भी कमी आयी है, हम सबको इस ओर ध्यान देना होगा यदि यही हालात रहे तो भविष्य में मानव जीवन के सामने ऑक्सीजन से लेकर पानी तक का गहरा संकट होगा। उन्होंने कहा कि पयार्वरण को बचाने, मिट्टी की उवर्रा शक्ति को दुरुस्त करने के लिए सभी लोग इस अभियान का हिस्सा बने और वृक्ष रोपित कर उसकी देखभाल करने का प्रण लें, हम सब के सम्मिलित प्रयासों से बढ़ते पयार्वरण असंतुलन को रोका जा सकेगा।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण जन आंदोलन कायर्क्रम में जनपद का प्रत्येक नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, उसे भी अपने दायित्वों का एहसास हो, इसके लिए यह स्कूली बच्चे जन सामान्य के बीच वृक्षारोपण की अलख जगाने का कायर् कर रहे हैं। उन्होने जन- सामान्य का आव्हान करते हुये कहा कि दि. 05, 06, 07 जुलाई एवं 15 अगस्त को वन महोत्सव के अन्तगर्त वृक्षारोपण कायर्क्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पयार्वरण की सुरक्षा, धरती के खाली भू-भाग को हरा-भरा रखने, बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए अभियान का हिस्सा बने, जो भी पौधा रोपित करें उसके संरक्षण, सुरक्षा की जिम्मेदारी का निवर्हन भी करें ताकि पौधे विकसित होकर वृक्ष के रूप में हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ-साथ फल, लकड़ी, स्वच्छ वातावरण मुहैया करा सकें। उन्होने कहा कि वृक्ष वातावरण में फैली काबर्न डाइ-ऑक्साइड को वृक्ष जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल कर हमें पूरी जिन्दगी आॅक्सीजन प्रदान करने का काम करते हैं, वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं इनके छाया में पशु-पक्षी ही नहीं बल्कि मनुष्य को भी सुकून मिलता है, वन सम्पदा पृथ्वी की अनमोल धरोहर है। इनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कतर्व्य है, हमें अपने और आगे आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण करना ही होगा।

जन जागरूकता रैली में क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुंवर लालचंद मान सिंह कन्या इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय सेवायोजन के छात्र- छात्राओं ने क्रिश्चियन इंटर कॉलेज से लेकर बड़े चैराहे तक रैली निकाल लोगों से वन महोत्सव कायर्क्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण करने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, उप जिला अधिकारी सदर नवोदिता शमार्, क्षेत्राधिकारी नगर विजय पाल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वमार्, सुमन यादव, प्रशांत चतुवेर्दी, एस.के. मल्ल, वी.के. पीटर, धमर् सिंह भदौरिया, गौरव राठौर, विजेन्द्र सिंह, मुकेश चैहान, राजीव भदौरिया, मनोज वमार्, के.के. मिश्रा, सवेर्श कुमार, उद्योग व्यापार मंडल, मैनपुरी क्लब के पदाधिकारी के.के. गुप्ता, संजय जैन, नीरज बैजल, विनीत जैन, इरफान अहमद आदि उपस्थित रहे।

Bureau