August 8, 2025

प्रवर्तन दल को बदायूं डिपो की रोडवेज बस में बिना टिकिट मिले 23 यात्री

 प्रवर्तन दल को बदायूं डिपो की रोडवेज बस में बिना टिकिट मिले 23 यात्री

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:-प्रवर्तन दल को बदायूं डिपो की रोडवेज बस में बिना टिकिट मिले 23 यात्री,

यातायात अधीक्षक प्रवर्तन दल ने कादरगंज पर रोडवेज बस रोककर की चेकिंग,

दो सहायक यातायात निरीक्षक भी रहे मौजूद,

परिचालक के विरुद्ध दर्ज कराई एफआईआर,

यात्रियों से रुपये लेकर नहीं दिया गया था टिकिट,

कार्रवाई से उच्चाधिकारियों को कराया अवगत।

स्लग-रोडवेज बस में बिना टिकिट मिले 23 यात्री

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:-कासगंज जनपद के कादरगंज पर अलीगढ़ से आए प्रवर्तन दल के अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ बदायूं डिपो की रोडवेज बस में चेकिंग की।इस बस में 23 यात्री बिना टिकिट मिले हैं। जबकि कुल 33 यात्रियों में से मात्र दस यात्रियों पर ही टिकिट मिला है। यात्रियों ने टिकिट के रुपये परिचालक द्वारा वसूल किए जाने और टिकिट नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। इस मामले में यातायात अधीक्षक ने बस के परिचालक के विरुद्ध सिकन्दरपुर वैश्य थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

साथ ही विभाग के उच्चाधिकारियों को भी पूरे प्रकरण से अवगत कराया है।यातायात अधीक्षक मुख्यालय प्रवर्तन दल अलीगढ़ अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें रोडवेज बस में परिचालक द्वारा यात्रियों से रुपये लेकर टिकिट न दिए जाने की शिकायत मिली थी। इसी की जांच करने के लिए वह अपनी टीम के सहायक यातायात निरीक्षक बुद्ध बिहार डिपो संतोष कुमार, सहायक यातायात निरीक्षक हाथरस डिपो राघवेंद्र उपाध्याय के साथ कादरगंज पहुंचे। यहां बदायूं से गंजडुंडवारा की ओर आ रही बदायूं डिपो की बस को उन्होंने रुकवाया और बस का भौतिक परीक्षण किया। इस दौरान उन्हें बस में 33 यात्री सवार मिले। इनमें से मात्र दस यात्रियों पर ही टिकिट था, जबकि 23 यात्री बिना टिकिट मिले। यात्रियों ने परिचालक पर रुपये लेने के बाद भी टिकिट न देने का आरोप लगाया।

वहीं उन्होंने संविदा बस परिचालक प्रवीन कुमार से मामले की जानकारी ली तो वह सकपका गए और कुछ भी कहने से बचते दिखाई दिए। परिचालक द्वारा रोडवेज का 1165 रुपया निजी स्वार्थ में रखने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में उन्होंने सिकन्दरपुर वैश्य थाना में पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने मामले में बस परिचालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

अरविंद कुमार मिश्रा, यातायात अधीक्षक मुख्यालय प्रवर्तन दल अलीगढ़

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in