बिजनौर में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर का दौरा लगातार कार्यकर्ताओं से बैठक

बिजनौर:(आसिफ मंसूरी)-इन दिनों बिजनौर में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर बिजनौर के दौरे पर और लगातार कार्यकर्ताओं से बैठक कर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं इसी को लेकर आज ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने बिजनौर के कलेक्ट्रेट में एक प्रेस वार्ता की और प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को एक-एक करके गिनाया।
सूबे में दूसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को अन्य प्रदेशों की अपेक्षा व्यवस्थाओं एवं अर्थव्यवस्थाओं में बेहतर बनाने को लेकर जुटे हुए हैं इसी को लेकर बिजनौर में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने 2 दिन से डेरा डाल रखा है ताकि कार्यकर्ताओं को पार्टी की विशेषताओं के बारे में विस्तार से समझाया जा सके ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश बदहाली पर आंसू बहा रहा था लेकिन 2017 के बाद उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है
ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल चुनिंदा जिलों में उर्जा और पहुंच पाती थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ऊर्जा की व्यवस्था बहुत बेहतर हो गई है सोमेंद्र तोमर ने कहा कि किसानों महिलाओं एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश 2017 की अपेक्षा बहुत आगे पहुंच चुका है और सरकार लगातार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगी हुई है सोमेंद्र तोमर इस दौरान पार्टी द्वारा की गई विकास कार्यों को एक-एक करके बताया।