पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ जिसमें शातिर बदमाश के पैर में गोली

गोरखपुर:–गोरखपुर में पुलिस की टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया और पुलिस ने उसने गिरफ्तार कर लिया यूपी के गोरखपुर में पुलिस को 29 जून की सुबह एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां के हरपुरबुदहट और सिकरीगंज थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में संतकबीर नगर के शातिर लुटेरे रणजीत यादव उर्फ सोखा को गिरफ्तार किया है।
. उसके खिलाफ गोरखपुर, संतकबीर नगर और बस्ती में 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, जेवरात, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की है
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली गोरखपुर के हरपुरबुदहट थानाक्षेत्र के देवरिया गांव के पास बुधवार की तड़के करीब 3.30 बजे पुलिस और बदमाश रणजीत यादव उर्फ सोखा के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
. खबर के मुताबिक देवरिया गांव के पास चांदपार में हरपुरबुदहट थाने और सिकरीगंज थाने की टीम के गश्त कर रही थी इसी दौरान उन्होंने बाइक से एक युवक आते हुए देखा, पुलिस टीम ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने जवाबी फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।