March 15, 2025

उद्योगपतियों द्वारा निवेश पर दिया जाएगा ज़ोर:– रामनरेश अग्निहोत्री

 उद्योगपतियों द्वारा निवेश पर दिया जाएगा ज़ोर:– रामनरेश अग्निहोत्री

मैनपुरी:- मा. प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कायर्क्रम के सजीव प्रसारण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कायर्क्रम को सम्बोधित करते हुये विधायक भोगांव, पूर्व मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि आजादी की 75वीं वषर्गांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तृतीय ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी में देश, विदेश के बड़े उद्योगपतियों द्वारा निवेश करने के कारण प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

उन्होने कहा कि हर क्षेत्र, प्रत्येक व्यक्ति का विकास करने पर केंद्र, प्रदेश सरकार की पैनी नजर है, देश-प्रदेश के सवार्ंगीण विकास के लिए औद्योगिकीकरण अति महत्वपूणर् है इसलिए केंद्र-प्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उद्योगों की स्थापना पर विशेष ध्यान दिया, कई बार देश के प्रतिष्ठित उद्यमियों की समिट आयोजित कर निवेश कराकर उद्योगों की स्थापना कराई, उद्योगों की स्थापना मे किसी उद्यमी को कोई कठिनाई न हो इसके लिए लाइसेंस से लेकर सभी औपचारिकताएं तत्काल पूणर् करने के उद्देश्य से एकल खिड़की की स्थापना की गई, प्रदेश में उद्यमियों को सुरक्षित माहौल प्रदान किया, सभी प्रक्रियाएं पारदशिर्ता से पूरी
कराकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया, आज प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपति तेजी से निवेश कर उद्योगों की स्थापना कर रहे हैं, इन उद्योगों की स्थापना से प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मिले है, प्रदेश के राजस्व में भी काफी बढ़ोत्तरी हुई है।

उन्होने कहा कि एक जनपद-एक उत्पाद के तहत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया, प्रदेश में औद्योगिक नीति को लागू करके इन्वेस्ट फ्रैंडली बनाने का कायर् किया, निवेशक को आवेदन करने के अंदर 15 दिन भीतर भूमि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी। उन्होने कहा कि हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, यह अमृत काल नए लक्ष्यों का अमृत काल है, हम सबको मिलकर प्रदेश को देश का नम्बर-01 राज्य बनाना है।

जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उपस्थित उद्यमियों से कहा कि अपने-अपने उद्योगों मे हो रहे उत्पाद की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें यदि गुणवत्ता बेहतर होगी तो अच्छा मुनाफा मिलेगा। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि उद्योगों के संचालन में किसी भी उद्यमी को कोई असुविधा हो तो तत्काल संपकर् करें, उद्यमियों की प्रत्येक समस्या का सवार्ेच् प्राथमिकता पर निदान कराया जाएगा।

उन्होने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी करें, यदि किसी उद्यमी को कोई जिज्ञासा, शंका हो तो बेझिझक अधिकारियों से जानकारी कर शंका दूर करें। एक जनपद-एक उत्पाद योजनान्तगर्त चयनित उत्पाद के उद्यमियों, हस्तशिल्पियों द्वारा विदेशी व्यापार मेला प्रदशर्नी में प्रतिभाग आदि योजनाओं के बारे में उद्यमियों को जानकारी देते हुये कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए उद्योग केन्द्र से सम्पकर् करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार,अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, प्रान्तीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूवर् जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, प्रदीप सिंह चैहान राज, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, उपायुक्त जी.एस.टी. उत्तम तिवारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in