March 15, 2025

निजीकरण के विरोध में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युतकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, हाथों में तख्तियां और मशाल लेकर ननिकाला जुलुस

 निजीकरण के विरोध में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युतकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, हाथों में तख्तियां और मशाल लेकर ननिकाला जुलुस

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा में 15 सूत्रीय मांगों सहित निजीकरण के विरोध में विद्युतकर्मियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया है । कीरत सागर स्थित विद्युत उपकेंद्र में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए निजीकरण के विरोध में आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है । कर्मचारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर मशाल लेकर जुलुस भी निकाला है ।

आपको बता दें कि महोबा में विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी आज कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। विद्युत कर्मियों के उत्पीड़न और निजीकरण को लेकर विद्युतकर्मियों में नाराजगी है। यहीं वजह है कि कार्य बहिष्कार कर रहे कर्मियों ने हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों की आवाज़ को मुखर किया है। हक को लड़कर लेने की बता कर रहे कर्मचारियों ने मांगे पूरी न होने पर आगे भी कार्य बहिष्कार पर बड़ा आंदोलन करने की बात कही। शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए निजीकरण को रोकने की मांग की गई है। इस विरोध प्रदर्शन में पुराणी पेंशन बहाली की मांग को भी विद्युतकर्मियों ने उठाया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in