विद्युत समाधान कैंप का हुआ आयोजन

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)- बिजली विभाग द्वारा 12 सितंबर से 19 सितंबर तक होने वाले विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन शुरू किया गया है।जिसके फलस्वरूप ब्लॉक क्षेत्र बिसवां के देवकलियां पंचायत भवन में शुक्रवार को कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिजली बिल संबंधी शिकायतों, नया कनेक्शन तथा लोड बढ़वाने, फीडर लोड, लो वोल्टेज, जर्जर तारों आदि शिकायतों का समाधान किया गया। इस समाधान कैंप में कुल नौ शिकायते आई जिनमें से चार शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया एसडीओ ने बताया की उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल भी इस शिविर में जमा हो सकेगा।