अधीक्षण अभियंता कार्यालय में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)– यूपी के फतेहपुर में संविदा कर्मचारी लाइनमैन के पद पर तैनात कर्मी को जय के द्वारा गाली गलौज कर अपमानित करने से नाराज उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ फतेहपुर जिला इकाई के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय जिले भर के संविदा कर्मचारियों ने घेराव करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं संविदा कर्मचारियों की मांग की गाली बाज अवर अभियंता को जब तक निलंबित नहीं किया जाता अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
जिला मुख्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ फतेहपुर जिले का के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप के नेतृत्व में जिले भर के संविदा कर्मचारियों ने पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है सभी की मांग की कर्मचारियों को गाली देने वाला अवर अभियंता के खिलाफ जब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं की जाती अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र दी घरवा में तैनात अवर अभियंता बसंत लाल ने लाइनमैन शैलेंद्र को फोन कर बिना किसी वजह के भद्दी भद्दी गालियां दी जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ जिस से आहत होकर 3 दिनों तक दो उप केंद्रों के संविदा कर्मचारियों ने बिंदकी उपकेंद्र धरना दिया लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया उन्होंने कहा कि हम लोगों की मांग है अवर अभियंता को निलंबित किया जाए और जो जमीनी स्तर पर संविदा कर्मचारियों की समस्याएं हैं उनका निदान किया जाए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी शीतकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
लाइनमैन शैलेंद्र ने बताया कि 3 दिन पहले अवर अभियंता ने फोन कर बिना किसी वजह के गाली गलौज किया था जिससे अपने आपको अपमानित महसूस करते हुए अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है क्योंकि जब अधिकारी हुई कर्मचारियों के साथ बिना वजह गाली गलौज करेंगे तो काम करना मुश्किल होगा। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में राजू ज्ञान सिंह राकेश धर्मेंद्र पंकज सहित तमाम संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।