तेज आंधी के चलते गिरा विद्युत पोल,बड़ी दुर्घटना टली

किशनी/मैनपुरी:–क्षेत्र के मुड़ौसी मार्ग पर तेज आंधी के चलते यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर बिजली के पोल पर जा गिरा जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया नही तो कोई भी अनहोनी हो सकती है।
शुक्रवार को लगभग एक बजे अचानक तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई और अचानक यूकेलिप्टस का पेड़ टूटकर अनूपपुर के लिए जाने वाली लाइन पर जा गिरा ।तारों पर खिंचाव होते ही बिजली का पोल टूटकर मुड़ौसी मार्ग पर जा गिरा।पोल टूटने के मात्र पांच मिनट पहले अनूपपुर के प्रधान गुड्डू यादव की बुलेरो वहीं पर खड़ी रही,अगर बोलेरो खड़ी होती तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।जहां पर बिजली का पोल गिरा वहां शराब का ठेका होने से हमेशा भीड़भाड़ रहती है लेकिन बूंदाबांदी से लोग वहां से हट गए थे।पोल गिरने से मार्ग पर आवागमन बंद है।क्षेत्रीय लोगो ने सड़क मार्ग से बिजली का पोल हटवाकर बिजली सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की।