September 19, 2025
Breaking

इस वर्ष में अनेक राज्यों में चुनाव होने हैं वहीं आज
झांसी जनपद के उन लोगों ने एक स्वर में नारा बुलंद करते हुए कहा कि जब तक भुगतान नहीं तब तक मतदान नहीं

 इस वर्ष में अनेक राज्यों में चुनाव होने हैं वहीं आजझांसी जनपद के उन लोगों ने एक स्वर में नारा बुलंद करते हुए कहा कि जब तक भुगतान नहीं तब तक मतदान नहीं

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–जहां एक और प्रधानमंत्री मोदी और योगी द्वारा कई ऐसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं जिससे जनता ठगी का शिकार होने से बची रहे तो वही ऐसी कई कंपनियां है जिन्होंने लोगों को बड़े सपने दिखाकर अपने जाल में फंसा लिया है तो वही आज झांसी महानगर में राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद के नेतृत्व मिशन भुगतान भारत यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने भुगतान भारत यात्रा के तहत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन कंपनियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया, जिसमें लोगों ने निवेश किया था, लेकिन उनका पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है। संगठन के लोगों का कहना है कि भारत सरकार ने BUDS ACT बनाया है, उसके तहत उनका भुगतान 180 दिन में हो जाना चाहिए। आपको बताते चलें कि इन दिनों संगठनों की मिशन भुगतान भारत यात्रा चल रही है जिसका आज झांसी के इलाइट चौराहे पर आयोजन किया गया यात्रा में शामिल लोगों ने इलाइट चौराहे में कंपनियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। आंदोलनकारियों ने BUDS ACT के तहत 180 दिनों में उनका भुगतान कराने की मांग की। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद ने कहा कि हमने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कंपनियों में फंसा पैसा वापस कराने की मांग की है। मार्च 2023 के पहले अगर हमारा पैसा वापस नहीं किया गया तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in