September 19, 2025
Breaking

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में एनसीआरएमयू झांसी की मंडल कार्यकारिणी का चुनाव एससीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ

 सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में एनसीआरएमयू झांसी की मंडल कार्यकारिणी का चुनाव एससीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में एनसीआरएमयू झांसी की मंडल कार्यकारिणी का चुनाव एससीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ ।जिसमें नई मंडलीय कार्यकारिणी को निर्विरोध रूप से विजई घोषित किया गया ।मंडलीय परिषद की सभा में महामंत्री प्रयागराज आर डी यादव ने न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए संगठित होने की बात कही और उन्होंने उपस्थित जनसमूह से इसके लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहने के लिए कहा।


आज संपन्न हुए मंडल कार्यकारिणी के चुनाव में सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष पद पर कॉमरेड डी के खरे, मंडल सचिव पद पर अमर सिंह यादव, कोषाध्यक्ष पद पर जसवंत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर भावेश प्रसाद सिंह, मंडल संयुक्त सचिव पद पर निर्मल सिंह संधू, मंडल उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश वर्मा, उमेश कुमार ,अनिरुद्ध सिंह और अनिल अग्निहोत्री, मंडल सहायक सचिव वीरेंद्र पाल व आईलिन लाल को निर्विरोध निर्वाचित धोषित किया गया। इस अवसर पर झांसी मंडल के सभी शाखाओं के मंडलीय परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in