अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की चुनाव साधारण सभा की बैठक

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की चुनाव साधारण सभा की बैठक ओम साई गेस्ट हाउस एंड होटल , स्टेशन रोड , मैनपुरी पर संपन्न हुई ,जिसकी अध्यक्षता श्री एम. एस. कमठान द्वारा की गईl
मैनपुरी:(दिलनवाज)–अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मैनपुरी जनपद के लिए अध्यक्ष के रूप में राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ,एडवोकेट को, डॉक्टर चंद्र मोहन सक्सेना को कोषाध्यक्ष , महामंत्री प्रमोद कुमार सक्सेना, मंत्री राजीव जौहरी, उपाध्यक्ष में नकुल सक्सेना, अनिल सक्सेना (मेडिकल ),बृजमोहन, गोपाल शरण सक्सेना, आशा सक्सैना, डॉक्टर प्रवीण सक्सेना (करहल )का सर्वसम्मति से चयन हुआl तथा युवा जनपद मैनपुरी की कमेटी में अध्यक्ष पद के लिए अनुज सक्सेना (मोहनपुरा), महामंत्री पद पर ऋषभ सक्सेना का तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता श्रीवास्तव , मंत्री नेहा हजेला एवं नगर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष यीशु सक्सेना एवं मंत्री पद के लिए निखिल कुदेशिया का चयन हुआ विभिन्न प्रकोष्ठा प्रकोष्ठ के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों का अनुमोदन सर्वसम्मति से पारित हुआl इस चुनाव बैठक में डॉ चंद्रमोहन सक्सेना, डॉ हिमांशु सक्सेना ,उपेंद्र सक्सेना ,सुशील सक्सेना ,राजेंद्र बाबू (राजू रंगशाला) मोना दलेला ,अंकित श्रीवास्तव ,ममता सक्सेना ,विनय सक्सेना ,डॉ सूर्य मोहन सक्सेना, मृदुल कुलश्रेष्ठ ,अवधेश जौहरी ,धर्मेंद्र सक्सेना, नरेश कुमार, योगेश रंजन सक्सेना ,अजीत सक्सेना, शिवा सक्सेना ,अमित कुमार ,मनोज कुमार, सक्सेना, आरती सक्सैना ,राजीव सक्सैना, योगेश सक्सेना ,डॉ प्रभात सिन्हा, डॉ नूपुर सिन्हा, प्रवीण कुमार सक्सेना ,मनीष सक्सेना (एलआईसी), अजय किशोर सक्सेना ऋषि कांत सक्सेना आकाश, अनिल सक्सेना ,सुभाष चंद्र सक्सेना प्रशांत जौहरी आदि लोगों की उपस्थिति देखी गईl