August 10, 2025

आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

 आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज ने फीता काटकर किया उद्घाटन

एलाऊ/मैनपुरी:(दिलनवाज)- विकासखंड जागीर क्षेत्र के गांव एलाऊ में स्टार क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के द्वारा आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज, युवा भाजपा नेता रॉकी चौहान ने फीता काटकर किया। आयोजक समिति ने बताया आठ दिवसीय टूर्नामेंट मे 16 क्षेत्रीय टीमे भाग लेंगी। विजेता प्रथम व द्वितीय टीम को प्रतीक चिन्ह व नगद पुरस्कार भेंट किए जाएंगे।

एसओ एलाऊ सुनील भारद्वाज ने कहा खेलों का आयोजन होने से आपसी भाइचारा बढ़ता है। खिलाड़ी खेल के मैदान में खेल के भावना से खेलकर लोगों को आनन्द देते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन होने से ग्रामीण खिलाड़ियों का निखार बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए उत्साहित होते हैं। वहीं भाजपा नेता रॉकी चौहान ने कहा खेलों से समाज में भाईचारे की भावना जागृत होती है एवं निरोग रहने के लिए शारीरिक परिश्रम भी हो जाता है।

इस मौके पर विश्वेंद्र पूनिया, नीरज चौहान, अशोक नेता, शिवम चौहान, पंकज कुमार, शारुख, अमित चौहान, रविकांत, अजय ठाकुर, सनी कुमार, आसिद खा, उपेंद्र कुमार आदि दर्जनों ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद थे।

Bureau