जनपद में ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोगों ने एक दूसरे को गले मिल बधाइयां दी

मैनपुरी:(दिलनवाज)- मैनपुरी शहर स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा कर ईद का त्यौहार एक दूसरे को गले मिल हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित ने भी लोगों के बीच जाकर समाज के लोगों को ईद की बधाइयां दी । और शांतिपूर्ण ढंग से इस पर्व को मनाने के लिए धन्यवाद किया ।
तो वही समाज के लोगों ने भी एक दूसरे को गले मिल बधाइयां दी । पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर करीब 26 ईदगाह व 88 मस्जिदों पर नमाज अदा की गई । और इस पर्व को शांतिप्रिय ढंग से मनाया गया जिसके लिए जनपद के समस्त समाज के लोगों का धन्यवाद प्रकट किया ।
यह पर्व खुशी और सौहार्द का पर्व है इसे आपसी भाईचारे के साथ पुराने लड़ाई झगड़े भूल कर एक दूसरे को गले मिलकर शिकवे गिले दूर करना चाहिए यही ईद के पर्व का मुख्य उद्देश्य है । तो वहीं पर समाज के लोगों ने भी ईद के पर्व पर क्या कुछ बताया जरा सुनिए ।