ई रिक्शा चालकों ने नगर पालिका प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कल सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– कासगंज जनपद के गंजडुण्डवारा नगर पालिका के कर्मचारियों द्रारा अवैध वसूली और अभद्र व्यवहार के खिलाफ ई रिक्शा यूनियन ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी के साथ ई रिक्शा से गंजडुंडवारा कोतवाली पहुंचकर कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर को कल 19 सितंबर 2022 को होने बाली मीटिंग और एसडीएम को ज्ञापन देने के मामले को लेकर सूचना दी।
सपा प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि ई रिक्शा यूनियन गंजडुण्डवारा (अपंजीकृत) द्वारा दिनाँक 19 सितम्बर 2022 सुबह 10 बजे सुन्नगढ़ी रोड बाउन्ड्री, सुजावलपुर, गंजडुण्डवारा पर एक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। यह मीटिंग पूरी तरह शांन्तीपूर्ण, संविधानिक व लोकतांन्त्रिक तरीके से की जायेगी। इस मीटिंग का उद्देश्य नगर पालिका द्रारा ई रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का शांन्तीपूर्ण विरोध करना है । इस मीटिंग का दूसरा उद्देश्य नगर पालिका गंजडुण्डवारा के कर्मचारियो द्रारा ई रिक्शा चालकों का उत्पीणन, शोषण और अभद्र व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाना भी है। इस मीटिंग के समापन के उपरान्त सभी ई रिक्शा चालक अपनी माँगो का ज्ञापन लेकर ई रिक्शों के साथ शान्तीपूर्ण तरीके से पटियाली तहसील जाकर S.D.M पटियाली को अपनी माँगो का माँग पत्र (ज्ञापन) सोपेंगे। इस मीटिंग की अध्यक्षता अब्दुल हफीज गाँधी करेंगे और वो भी ई रिक्शा पर बैठ कर पटियाली जाकर S.D.M पटियाली को ज्ञापन सोपेंगे। वही अब्दुल हफीज गांधी ने बताया कि हमने कोतवाली पहुंचकर इस मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौर को भी दे दी है।