August 10, 2025

परमीशन से पहले ही लग गया बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर दशहरा मेला

 परमीशन से पहले ही लग गया बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर दशहरा मेला

मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की विशाल भीड़


बिछवां/मैनपुरी:- बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गाँव सांड़ा में बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर परमीशन से एक दिन पहले ही बिशाल मेला लग गया जव कि मेला लगने की परमीशन प्रशासन से शुक्रवार के लिये मिली थी । मेले में सुवह से ही श्रद्धालुओं की बिशाल भीड़ उमड़ने लगी थी ।


बताते चलें कि बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गाँव सांडा में काली नदी के किनारे स्थिति बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर जेठ की दशहरा को बिशाल मेला लगता है इस बार दशहरा दो दिन की बताई गई जवकि मेला ब्यवस्थापक शंम्भूगिरि ने प्रशासन से मेला आयोजन की परमीशन 10 जून दिन शुक्रवार के लिये ली है पर बाबा की तपोस्थली पर एक दिन पहले ही यानि गुरुवार को ही सुवह से ही श्रद्धालु मेले में पहुंचने लगे और बिशाल मेला लग गया जवकि मेले में दुकानें एक दिन पहले ही सज गई थी । मेले में सुवह से ही पडो़सी जनपद एटा , इटावा , फर्रुखाबाद , कासगंज , कानपुर आदि जनपदों श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गये ।

मेले में महिलाओं ने बच्चों का मुंडन संस्कार व अन्नप्राशन कराया व बाबा के दरवार में परसाद चढ़ा मनौतियां मनायी । बताते हैं कि बाबा के दरवार में जो सच्चे मन से मनौती माँगता है उसकी मनोकामना बाबा पूरी करते है । मेले में खेल , खिलौंने की दुकानें बच्चों के मनोरंजन के लिये झूला आदि लगाये गये थे जिनका बच्चों आदि ने जमकर लुत्फ उठाया । जैसे ही मेले में भीड़ होंने की सूचना थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी को दी गयी तो उन्होंने तत्काल पर्याप्त पुलिस फोर्स मेले में तैनात किया ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in