डीएम एवं एसएसपी द्वारा थाना रक्सा एवं बड़ागांव में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान जन समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त उपस्थिति में जनपद के समस्त थानान्तर्गत थाना समाधान दिवस के दौरान जन समस्याओं का हुआ निस्तारण
झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना की संयुक्त अध्यक्षता में थाना रक्सा एवं बड़गांव में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के समस्त थानों पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारी द्वारा जन समस्याओं को सुना गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।