पैसे के लेनदेन के चलते युवक ने फांसी लगाकर अपनी लीला की समाप्त-
मृतक दीपक वर्मा काफी दिनों से मानसिक तनाव मैं था,तनाव में आकर की आत्महत्या
बेवर/मैनपुरी:–बेवर क्षेत्र के मोहल्ला महाजनान दीपक पुत्र संतोष कुमार शर्मा 38 वर्ष मैं रविवार सुबह लगभग समय 4:45 बजे छत पर बने कमरे में सीलिंग फैन में रुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सबको उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक की साद शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व हुई थी।
मृतक के कुल 2 बच्चे हैं जिसमें पहली बेटी मन्नू 6 वर्ष दूसरी का नाम पीयू 3 बर्ष है। गृह क्लेश होने बा खुद को मानसिक तनाव के कारण वह काफी परेशान रहता था मृतक दीपक वर्मा आभूषण ज्वेलर्स के बेवसाई थे। शनिवार रात को मृतक दीपक वर्मा मानसिक तनाव में इसी बीच रविवार सुबह पत्नी अर्चना शौच क्रिया के लिए गई हुई थी और दोनों बच्चे सो रहे थे। उसी दौरान छत के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर दीपक वर्मा ने आत्महत्या कर ली परिजनों ने जानकारी होते ही थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।