टीचर ना पढ़ाने के कारण बच्चे मैदान में खेल रहे थे कुछ बच्चों की लड़ाई में रोहिणी तिवारी के हाथ में गंभीर चोट आई

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–मऊरानीपुर तहसील के ग्राम बम्होरी में उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्होरी में रोहिणी तिवारी कक्षा सात की छात्रा है टीचर ना पढ़ाने के कारण बच्चे मैदान में खेल रहे थे जिन्हें कुछ बच्चे की लड़ाई हो गई इस लड़ाई में कक्षा सात की छात्रा रोहिणी तिवारी के हाथ में गंभीर चोट आई है आए दिन गांव वालों की शिकायत रहती है की पढ़ाई नहीं होती है आज तक कोई विषय नहीं पढ़ाया गया इस स्कूल में अश्लीलता की हद पार हो गई है जिसमें बच्चियां स्कूल जाने से डरती है रस्ते में स्कूल के बच्चे उनसे अश्लीलता पूर्वक बातें स्कूल के अंदर अश्लीलता पूर्वक चिट्टियां लिखें बच्चियों के बैग पर पर डालते हैं इसका आंखों देखा तमाशा स्कूल के सभी मास्टर बड़ी उत्साह पूर्वक देखते हैं और अपना मनोरंजन करते हैं।