ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से ट्रक में घुसी बाइक बाइक सवार युवक व किशोरी की मौत

मय वाहन ट्रक चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश
रूदौली/अयोध्या:(अलीम कशिश)–राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर रौनाही थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप विजली भवानी ओवरब्रिज पर आगे चल रही ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने से अयोध्या से वापस लौट रहे बाइक सवार पीछे से ट्रक में जा घुसे जिससे बाइक चालक युवक व पीछे बैठी किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की अपराह्न लगभग तीन बजे के आसपास चमन सोनकर पुत्र जसकरन उर्फ अलगू उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी मुजफ्फरपुर थाना कोतवाली रूदौली अयोध्या 18 वर्षीय किशोरी सरिता उर्फ कोमलतारा निवासी जगदीशपुर बाराबंकी के साथ बाइक संख्या यूपी 41आर – 3204 से अयोध्या से अपने घर वापस लौट रहे थे जो आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देनें से उसमें पीछे से जा घुसे ।
इस दुर्घटना में वें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल भेजा जहाँ इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर इंदु भूषण जायसवाल ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । थाना प्रभारी रौनाही अक्षय कुमार ने बताया कि ट्रक चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया है पुलिस वाहन की तलाश कर रही हैं।