March 15, 2025

पूर्व सांसद के संघर्ष से किसानों के खातों में पहुंची बीमा राशि, जनपद के 88542 को मिला फसल बीमा का लाभ

 पूर्व सांसद के संघर्ष से किसानों के खातों में पहुंची बीमा राशि, जनपद के 88542 को मिला फसल बीमा का लाभ

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– दैवीय आपदाओं का दंश झेल रहे महोबा के किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि पहुंचने से बड़ी राहत मिली है। किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत के संघर्ष का ही परिणाम है कि बर्बाद हुई खरीफ फसलों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम किसानों को मिल पाया है। पिछले वित्तीय वर्ष में तबाह हुई खरीफ की फसल की बीमा राशि किसानों के खाते में पहुंची है। 88542 किसानों को अभी तक इसका लाभ मिल चुका है।

दरअसल आपको बता दें कि महोबा जनपद सहित पूरे बुंदेलखंड के किसान दैवीय आपदाओं से ग्रस्त हैं। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और सूखा से किसानों की बर्बाद होती फसलों की क्षति पूर्ति के लिए ही बीजेपी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लाया गया मगर इस योजना से अनभिज्ञ किसानों को इसका सही लाभ नहीं मिल पा रहा था और किसान भी फसल बीमा कराने में रुचि नहीं दिखा रहे थे तो वहीं जिन किसानों द्वारा बीमा कराया गया और प्रीमियम भी जमा किया गया उन्हें बीमा कंपनी क्लेम की राशि देने में भी तमाम कमियां निकालकर परेशान कर रही थी। जिससे किसानो को बीमा क्लेम नही मिल पा रहा था। किसानों की इस समस्या को को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने गंभीरता से उठाते हुए किसानों के हक की लड़ाई के लिए संघर्ष किया जिसका परिणाम अब दिखने लगा है। किसानों के हित में वर्षों से काम कर रहे पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत की पहल रंग लाई है। जिसके चलते महोबा जनपद के 88542 किसानों के खातों में बीमा राशि पहुंची है। पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों के हित में चलाई गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वरदान से कम नहीं है लेकिन किसानों तक इस योजना का सही लाभ नहीं पहुंच पा रहा था। मगर अब ऐसा नहीं है। उनके संघर्ष का ही परिणाम है कि जिले के आला अधिकारियों और लेखपालों द्वारा सही रिपोर्ट लगाकर किसानों को बीमा क्लेम दिलाने में मदद की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत खरीफ फसल में 45382 ऋणी किसान और 45682 गैर ऋणी किसानों ने फसल बीमा कराया था, जिसमें 70660 किसानों को 66.27 करोड़ रुपए की फसल क्षतिपूर्ति के रूप में मिली। वहीं अब वर्ष 2022-23 की बात करें तो खरीफ फसल में ऋणी 52265 किसानों को और ऋणी 91536 किसानों ने फसल बीमा कराया था जिनमें अब 88542 किसानों को 100.51 करोड़ों रुपए फसल बीमा की क्षतिपूर्ति मिली है और बीमा राशि किसानो के खातों में पहुंची है। पूर्व सांसद का कहना है कि किसानों के संघर्ष में वह हमेशा उनके साथ हैं पूर्व में भी किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाने के लिए उन्होंने न्यायालय में बीमा कंपनी के खिलाफ क्लेम किया था। उन्होंने ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री किसानों के हित में काम कर रहे हैं और यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। वहीं जिले के डीएम व लेखपालों द्वारा भी किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बेहतर काम किया गया जिसको लेकर जनपद के राजस्व अधिकारियों और लेखपालों को उनके द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in