पूर्व रंजिश के चलते घर के सामने गाली गलौज कर दी जानमाल की धमकी

शमशाबाद/फर्रूखाबाद:(विशाल शर्मा)- जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद पूर्व रंजिश के चलते घर के सामने गाली गलौज कर दी जानमाल की धमकी पीड़ित महिला ने घर का दरबाजा बंद कर खुद को बचाया पीड़ित महिला ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर जनामाल की सुरक्षा की मांग की
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी पूजा पत्नी आदेश कुमार ने गांव के ही प्रदीप कुमार संजू पुत्र गढ़ रामनरेश अनूप कुमार पुत्र सुरेश चंद्र तथा गोपाल अनूप कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा आरोपी पूर्व रंजिश के चलते कई दिनों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज कर रहे थे घटना का कारण पति से विवाद होना बताया गया है इसी रंजिश को निभाते हुए आरोपी आए दिन गंदी गंदी गालियां दे रहे थे पीड़ित महिला के अनुसार 16 जुलाई की सुबह 9:00 बजे के करीब भद्दी भद्दी गालियां देते हुए आरोपी उसके घर की ओर दौड़े जिससे घबराकर महिला द्वारा घर का दरवाजा बंद कर लिया गया।
आरोप है आरोपी काफी देर तक खड़े होकर गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी देते रहे आरोपियों को कहना था जहां जहां भी मिलेगे वहां वहां घेरकर पीटा जाएगा आरोपी काफी देर तक घर के सामने गाली गलौज कर अंजाम भुगतने की धमकी देते रहे दरबाजा नहीं खुलने पर आरोपी मौके से चले गए कुछ समय बाद जब महिला के ससुर मौके पर पहुंचे तब उसने घटना की जानकारी दी पूर्व रंजिश को लेकर गाली गलौज तथा मारपीट कर जानमाल की धमकी देने के संबंध में पीड़ित महिला ने शमसाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यबाही की मांग की!