August 10, 2025

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट के बाद हुई फायरिंग, एक पक्ष के युवक के पैर में लगी गोली

 पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट के बाद हुई फायरिंग, एक पक्ष के युवक के पैर में लगी गोली

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(जुम्मन कुरैशी)– कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धवा में ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट और फायरिंग भी हुई। जिसमे एक पक्ष से एक युवक के पैर में गोली लगी। गोली लगे पीड़ित शाहरुख खान पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम धवा कोतवाली गंजडुंडवारा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह गांव में परचून की दुकान पर कुछ सामान खरीदने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे कामिल, रहीस मुहम्मद, अमजद व मुशीर ने मारपीट कर फायरिंग कर दी। कामिल द्वारा चलाई गई गोली पीड़ित के पैर में लगी, जिससे वह लहू लुहान हो गया।
कोतवाली पुलिस ने घायल को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। बताया जा रहा है पूरा मामला ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in