प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली , प्रेमी की मौके पर मौत

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–कहते हैं प्यार अंधा होता है। प्यार के आगे प्रेमी युगल को अच्छाई एवं बुराई दिखना बंद हो जाती है। प्रेमी युगल ना ही परिवार की चिंता करते हैं , और ना ही उनको समाज का भय होता है । एक दूसरे को पाने की चाहत में प्रेमी युगल कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार रहते हैं। चाहे उन्हें मौत को ही गले क्यों ना लगाना पड़े।
दरअसल मामला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के अंतर्गत विदिरिका गांव का है। जहां पड़ोस में रहने वाले युवक एवं युवती का प्रेम प्रसंग कुछ महीनों से चल रहा था। जब इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने लड़के के खिलाफ नजदीकी थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी, जब युवक एवं युवती के परिवार वालों को बुलाकर एक दूसरे से अलग रहने का फैसला हुआ दोनों ही परिवार एक ही जगह पर रहने की वजह से युवती का परिवार लड़के को चौक में खड़ा होने से मना करता था। यह बात युवक को नागवार गुजरती थी। टोका टोकी से आहत होकर युवक ने युवती को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली लेकिन युवक के परिवार का कहना है कि युवक को गोली युवती के ताऊ ने मारी थी और युवती के ही ताऊ ने क्रॉस केस करने की वजह से लड़की के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। इस गोलीकांड में लड़के की मौके पर ही मौत हो गई एवं घायल लड़की को अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां युवती का इलाज चल रहा है।