August 8, 2025

प्रेम प्रसंग के चलते कलयुगी पत्नी बनी अपने ही पति की हत्यारिन, प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दिया ख़ौफ़नाक जघन्य बारदात को अंजाम, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार

 प्रेम प्रसंग के चलते कलयुगी पत्नी बनी अपने ही पति की हत्यारिन, प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दिया ख़ौफ़नाक जघन्य बारदात को अंजाम, पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)–, उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में युवक की निर्मम हत्या करने का मामला निकल कर सामने आया है जहां एक कलयुगी पत्नी ही अपने पति की हत्यारिन बनी है कलयुगी पत्नी ने अपने आशिक संग मिलकर इस खौफनाक जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कर लिया है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी हैं। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

मामला बिछवां थाना क्षेत्र के नगला पृथ्वीपुर गांव से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र बेचेलाल निवासी पृथ्वीपुर बीना की शादी लगभग 10 वर्ष पूर्व रेनू नाम की युवती के साथ हुई थी। विवाह के बाद रेनू ने आदित्य उम्र 6 वर्ष और अंशिका उम्र 4 वर्ष के दो बच्चो को जन्म दिया। म्रतक नोएडा में रहकर किसी कंपनी में नोकरी करता था अपने परिवार सहित अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। वह 26 जनबरी की देर रात शादी समारोह से गायब हो गया जिसकी खोज परिजनों ने रात से शुरु कर दी थी लेकिन वह नही मिला उसका शव बीती शाम को गांव के बाहर सरसो के खेत पर पड़ा मिला।

2 वर्ष पूर्व हुए थे चचेरे देवर से अवैध संबंध

जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी रेनू के उसके देवर मोहित पुत्र रामस्वरूप के साथ 2 वर्षों से अवैध संबंध हो गए थे जिसका पता मृतक बृजेश को हो गया था जिसके कारण पति-पत्नी में झगड़ा भी हुआ था।


आरोप है कि उसकी कलयुगी पत्नी रेनू ने अपने प्रेमी मोहित जो कि मृतक के चाचा का लड़का है उसके साथ मिलकर म्रतक बृजेश को शराब पिलाई और पत्नी ने पीछे से ईट उसके सिर पर दे मारा जिससे वह बेहोश हो गया फिर दोनों ने मिलकर के ईटों के ताबड़तोड़ प्रहार से उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसका शव पानी में फेंक दिया पानी से निकालकर शव सरसों के खेत के पास छोड़कर गांव भाग आए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पत्नी और उसके प्रेमी मोहित को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जल्द खुलासे की बात कही थी जिसमें पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in