नगर पंचायत मैलानी वार्डो में विकास कार्य न होने से सभासदों ने बैठक का किया बहिष्कार

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–आदर्श नगर पंचायत मैलानी बोर्ड की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत वार्डो में विकास कार्य ना होने के कारण एवं विभिन्न मांगों को लेकर सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।कोरम पूरा न होने के चलते बैठक को स्थगित करना पड़ा।सभासद नगर में विकास कार्यों में ईओ व अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं और बोर्ड की बैठक में संविदा कर्मचारियों के शामिल होने का भी आरोप लगाया।बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर रहे सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में मनमाने ढंग से कार्य कराया जा रहा है।
सदस्यों एवं बोर्ड का महत्व ही समाप्त हो गया है।ऐसी स्थिति में बोर्ड की बैठक का कोई औचित्य ही नहीं है।सदस्यों का कहना है कि जब वर्ष पूरा हो जाता है तो बजट पास करने के लिए बोर्ड की बैठक बुलाई जाती है।बजट पास होते ही सभासदों की राय को किनारे कर दिया जाता है।आरोप यह भी लगाया है कि नगर पंचायत का पूरा तंत्र अनियमितता में लगा हुआ है। शीर्ष नेतृत्व की तरफ से लगातार असंवैधानिक कार्य किया जा रहा है। इससे नगर की जनता त्रस्त है। नगर पंचायत पूर्ण रूप से कस्बा मैलानी में आमजन के कल्याण व सुविधा के विपरीत कार्य कर रही है। वर्तमान बोर्ड का नेतृत्व करने वाले अपना संवैधानिक दर्जा खो चुके हैं।
नगर पंचायत ईओ राजेश चौधरी ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे बैठक का समय रखा गया था मगर 2 बजे तक कोई भी सभासद नगर पंचायत मीटिंग हाल में नहीं पहुंचा जिसके चलते नगर पंचायत चेयर पर्सन सत्यवती द्वारा बैठक को अगली तिथि तक स्थगित कर दिया गया एवं सभासदों द्वारा लगाए जा रहे सारे आरोप निराधार है।बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने वालों में मुख्य रूप से सभासद संदीप कुमार राज,अचला शर्मा,अमन शाह,कौशल्या देवी,योगेश शंखवार,युसूफ अंसारी,भूपेंद्र गुप्ता,किरण देवी,शबाना परवीन,संतोष राठौर,मीरा भार्गव आदि शामिल रहे।