कार्यवाही न होने से प्रार्थी ने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी।

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता नूरुद्दीन)–कोतवाली व ब्लॉक तहसील बिसवा क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा कई वर्षो से अवैध निर्माण रुकवाने की लगातार शिकायतो पर करवाही न होने के कारण आज पीड़ित द्वारा तहसीलदार बिसवा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र पुनः देते हुए कार्यवाही न होने की दशा में भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है। मिली जानकारी अनुसार कोतवाली व ब्लॉक बिसवा अंतर्गत जलालपुर निवासी मुहीउद्दीन अंसारी द्वारा तहसीलदार बिसवा को एक प्रार्थना पर देते हुए यह आरोप लगाया गया की उसके द्वारा गांव के ही नईम पुत्र नूर अली द्वारा रास्ते व नाले पर अवैध कब्जा कर उसपर निर्माण कर छत डलवाई जा रही है जिसकी लगातार उपजिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री को भी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे रास्ते पर गंदा पानी बह रहा हे अगर उसे नही रुकवाया गया तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे।