August 9, 2025

देर रात दीपावली पर्व पर आतिशबाजी की वज़ह से 3 गुमटियों मे लगी भीषण आग

 देर रात दीपावली पर्व पर आतिशबाजी की वज़ह से 3 गुमटियों मे लगी भीषण आग

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)-खबर गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील इलाके नेशनल इंटर कॉलेज के सामने रखी तीन गुमटियों मे देर रात आतिशबाजी की वजह से आग लग गई। आग लगी की सूूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। आगलगी की सूूचना पर कासिमाबाद कोतवाली की पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच गई और आग बुझाने के कार्य मे जुट गए। आग बुझाने के दौरान एक गुमटी मे रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। जिसमें आग बुझाने मे जुटे दो फायर कर्मी राजकुमार सागर और सर्वेश यादव झुलस गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद ले जाया गया । जहां से डॉक्टरों ने दोनों फायरमैन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही गैस सिलेंडर के ब्लास्ट की सूचना पर घटनास्थल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया दमकल कर्मी व पुलिसकर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गय तब तक हजारों का सामान जलकर राख हो गया।


बता दें कि दिवाली के देर रात आतिशबाजी का माहौल चल रहा था। 11 बजे की रात नेशनल इंटर कॉलेज परिसर के सामने एक गुमटी में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और आसपास के अन्य दो गुमटियों को भी अपने चपेट मे ले लिया। वहीं आग लगने की सूूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर कासिमाबाद कोतवाली की पुलिस और फायर ब्रिगेड की फोर्स भी पहुँच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। उसी दौरान एक गुमटी में रखें सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से फायर ब्रिगेड के दो फायरमैन झुलस गए। जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद लाया गया जहां से प्राथमिक ट्रीटमेंट कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां पर दोनों फायरमैन राजकुमार सागर और सर्वेश यादव बर्न वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक फायरमैन के पुलिसकर्मियों को अंदाजा नहीं था कि गुमटी में सिलेंडर रखा होगा और घटनास्थल पर आसपास के दुकानदार सहित पुलिसकर्मी भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे । इसी बीच अंडे की दुकान में रखा गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया और दो फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। संयोग अच्छा रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ । इस अगलगी की घटना में पांचू गुप्ता निवासी फतेहपुर का अंडे की दुकान थी। जिसके दुकान में गैस सिलेंडर फटा है। बताया जा रहा है कि अंडे की दुकान चलाता था । वहीं पास में मंजेश चौहान पुत्र रामदास चौहान निवासी जगदीशपुर के ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लगने से पूरी तरह सामान जलकर राख हो गया। तो वही बघेल शर्मा पुत्र सूबेदार शर्मा निवासी बिशनपुर जो फर्नीचर बनाने का कार्य करता था उसके भी दुकान में आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया । फिलहाल इस अगलगी की घटना में हजारों का सामान जलकर राख हो गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in