August 8, 2025

रंजिश के चलते युवक ने मारा चाकू हालत गंभीर

 रंजिश के चलते युवक ने मारा चाकू हालत गंभीर

सीतापुर/उत्तर प्रदेश:(नूरुद्दीन)–पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर युवक को किया घायल। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सीएससी बिसवां भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने से घायल को लखनऊ के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर इलाके के इनायतपुर निवासी मन्नालाल पुत्र भगौती प्रसाद उम्र 35 वर्ष बीते सोमवार की शाम करीब 6 बजे अपने घर से कुटी के करीब खेत से धान पीट कर वापिस आ रहा था।तभी रास्ते में घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर संदीप पुत्र मन्नूलाल निवासी उपरोक्त आ गया। और गाली गलौज करने लगा। मन्नालाल ने जब इसका विरोध किया तो संदीप ने चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर मौके से फरार हो गया। घायल मन्नालाल को लहूलुहान देख कर पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएससी बिसवां भेजा।जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया है की आरोपी को पकड़ लिया गया है। घायल मन्ना लाल के भाई सूरज लाल की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in