August 9, 2025

एटा में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से एटा जिले में भरभरा कर गिरे 3 मकान, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

 एटा में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से एटा जिले में भरभरा कर गिरे 3 मकान, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

एटा/उत्तर प्रदेश:(हर्ष द्विवेदी)–एटा में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से एटा जिले में भरभरा कर गिरे 3 मकान, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल,जिले में 24 घन्टे से ज्यादा हो रही रुक रुक बारिश,जिले के अलग-अलग 3 थाना क्षेत्रों में ढय गए 3 मकान,पहली घटना थाना निधौली कला के गाँव नगला मुमिया खेड़ा में मकान गिरने से 6 लोग हुए घायल,दूसरी घटना थाना मारहरा क्षेत्र के नगला परसी की है जहां मकान गिरने से महिला हुई गंभीर घायल,तीसरी घटना थाना मिरहची के सिरसा टिप्पू गाँव मे आधी रात को भरभरा कर गिरा मकान, आधा दर्जन से ज्यादा लोग सो रहे थे घर मे और कई गांवों में गिर गई है कई मकानों की दीवारें,सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से कराया गया एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती,सभी घायलों का एटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार।

Bureau