शराब के नशे में बाइक सवार और साइकिल सवाल की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–नियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी साइकिल सवार घायल घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार शमसाबाद ढाई घाट मार्ग पर शुक्रवार को एक साइकिल सवार की बाइक सवार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई इस दुर्घटना में जहां एक और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं दूसरी ओर बाइक सवार युवक भी घायल हो गया दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
इसी दौरान कुछ लोगों ने डायल 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस को बुलाया सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक दीपक सिंह ने घायलों को एंबुलेंस में बिठाया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार जारी था उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमसाबाद में उपचार करा रहे युवक ने फोन द्वारा घर परिवार को सूचना दी कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरसिंहपुर निवासी गजेंद्र पुत्र दिनेश चंद्र जो शराब के नशे में था गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था ढाई घाट के रास्ते गुजरते समय दुर्घटना को अंजाम दिया हालांकि दुर्घटना में जहां एक और साइकिल सवार के घायल होने के साथ-साथ साइकिल टूट गई वही बाइक सवार घायल हो गया था।