August 13, 2025

डॉ पी. पी. सिंह ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड टीकाकरण की प्रीकाॅशन डोज का अभ्यांन शुरू किया

 डॉ पी. पी. सिंह ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड टीकाकरण की प्रीकाॅशन डोज का अभ्यांन शुरू किया

मैनपुरी /उत्तर प्रदेश:- मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी. पी. सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय, एम.सी.एच. विंग में सरकारी टीकाकरण केन्द्रों पर 18 वषर् से अधिक आयु वगर् के नागरिकों को कोविड टीकाकरण की प्रीकाॅशन डोज से आच्छादन हेतु विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया।

उन्होने बताया कि सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आहूत वीडियो काॅन्फ्रंेसिंग द्वारा कोविड टीकाकरण समीक्षा के क्रम में मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ.प्र. द्वारा जारी निदर्ेशों के अनुपालन में जनपद के 18 वषर् से अधिक आयु वगर् के समस्त वयस्क नागरिकों को आज से आगामी 75 दिनों तक अथार्त दि. 30 सितम्बर तक कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज प्राप्त होने के 06 माह अथवा 26 सप्ताह पूणर् होने के पश्चात् प्रदेश के समस्त सरकारी टीका करण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण की निःशुल्क प्रीकाॅशन डोज से आच्छादन आरंभ किया गया है, जिसकी सुविधा जनपद के सभी सरकारी केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। इस दौरान कोविड-19 वैक्सीन की प्राीकाॅशन डोज हेतु पहली एवं दूसरी खुराक में प्रदान की गई, वैक्सीन ैंउम ज्लचम वत भ्वउवसवहवने का प्रयोग किया जायेगा। उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि अपने नजदीकि कोविड टीकाकरण स्थल पर जाकर प्रत्येक पात्र महिला एवं पुरुषों का कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवायें, जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिये रक्षा कवच है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र सिंह गौर ने कोविड टीकाकरण प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निदर्ेशन में गत जनवरी 2021 से 15 जुलाई 2022 के पूवार्न्ह तक कुल 1680065 प्रथम एवं 1650155 द्वितीय तथा 27902 प्रीकाॅशन डोज लगाये जा चुके हैं, प्रदेश एवं मंडल औसत के सापेक्ष जनपद की कोविड टीकाकरण प्रगति उच्च सूचकांक की श्रेणी में है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.ए.के. पचैरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राकेश कुमार, एस.एम.ओ. डा.वी.पी. सिंह, डी.एम.सी. एस.एम.नेट यूनीसेफ संजीव पाण्डेय, एच.एस. हरिभान सिंह, एएनएम, वैक्सीनेटर शशीप्रभा आदि उपस्थित रहे।

Bureau