राष्ट्र गौरव अवॉर्ड से जनपद फर्रुखाबाद के रहने बाले डॉ०मोहम्मद तशकील खाँन को किया गया सम्मानित

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–जनपद फर्रुखाबाद कस्बा शमशाबाद के जयपुर में हुए हर साल की तरह इस साल भी भव्य फॉउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन व राष्ट्र गौरव अवॉर्ड-2022 समारोह अखिल भारतीय खंडेलवाल शास्त्रीनगर जयपुर में सम्पन हुआ।जिसमे देश-विदेश व प्रदेश के विभिन्न छेत्रो से आये हुए, लेखक,कलाकार, संगीतकार,डांसर, कैंसर पीड़ित बच्चों, चिकित्सको व विशेष मुक़ाम हासिल करने वाले लोगों का सम्मान किया गया।
जिसमें शमसाबाद के मोहल्ला इमली दरबाजा के रहने बाले डॉ०मोहम्मद तशकील खाँन को उनकी चिकित्सा और समाज के लिए बेहतर समाजसेवा करने के लिए लंदन से आयी डॉ०सोमनी परीन,भव्या फॉउंडेशन की अध्यक्ष डॉ०निशा माथुर व पवन कपूर जी ने राष्ट गौरव अवॉर्ड-2022 से सम्मानित किया गया। डॉ०मोहम्मद तशकील खाँन ने कहा मैं भव्य फॉउंडेशन की अध्यक्ष डॉ०निशा माथुर व पूरी टीम का आभार व ह्रदय से धन्यवाद करता हूँ।और ये सम्मान मुझे भविष्य में और बेहतर कार्य, समाज की सेवा करने के लिए प्रेरणा देगा।